इन देशो में नहीं देना पड़ता है आयकर, जानिए खबर
विश्व भर में कुछ ऐसे देश हैं जहां आयकर नाम की कोई चीज ही नहीं है. जानकारी हो की उन देशों के बारे में जहां लोगों को आयकर नहीं देना पड़ता है. दुनिया के ऐसे देश जो तेल व खनिज के अकूत भंडारों के जरिए समृद्ध हो चुके हैं, वहां आयकर का अस्तित्व नहीं है. प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से दुनिया के सबसे अमीर देश कतर में लोगों की निजी आय पर कोई कर नहीं लगाया जाता है. ओमान में निजी आय या पूंजी पर तो कोई टैक्स नहीं लगता है लेकिन यहां लोगों को सामाजिक सुरक्षा लाभ में योगदान देना पड़ता है. तेल भंडारों से समृद्ध देश यूनाइटेड अरब अमीरात का नाम भी सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले देशों में एक है. यहां भी कोई आयकर नहीं लगता है. दुनिया में तेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश सऊदी अरब में नागरिकों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है और न ही कंपनियों के वित्तीय फायदे पर कोई टैक्स लगाया जाता है. यहां सामाजिक सुरक्षा के लिए भुगतान करना पड़ता है. बहरीन में भी नागरिकों को आयकर नहीं देना पड़ता है. हालांकि यहां के नागरिकों को अपनी आय का 7 प्रतिशत हिस्सा सामाजिक सुरक्षा में जमा कराना पड़ता है. यहां मकान किराए पर देने से प्राप्त आय पर टैक्स देना पड़ता है, साथ ही एंप्लायीमेंट टैक्स, स्टैम्प ड्यूटी पर और रियल एस्टेट के ट्रांसफर पर भी टैक्स लगता है. कुवैत भी एक ऐसा ही देश है जहां जीरो इनकम टैक्स है. यहां भी सामाजिक सुरक्षा में योगदान देना अनिवार्य है. देश के बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी आर्थिक सुधारों के लिए आयकर खत्म करने की बात करते रहे हैं.