इस पत्नी की हकीकत ‘कुछ और’ है, जानिए खबर …
किसी सामान्य कपल की तरह लग सकते हैं डिर्क और जेनी। जेनी डिर्क की वाइफ है। वे उससे बहुत प्यार करते हैं। उसकी देखभाल करते हैं। तस्वीरें बताती हैं कि वे अपनी जेनी की कितनी परवाह करते हैं। लेकिन जेनी सामान्य महिला नहीं है। दरअसल, वह तो महिला ही नहीं है। वह एक लाइफ साइज डॉल है, सेक्स डॉल! डिर्क और जेनी की असाधारण लव लाइफ को कैप्चर किया था जर्मन फोटोग्राफर सांड्रा हॉयन ने। डिर्क अपने अपार्टमेंट में सिलिकॉन की सेक्स डॉल के साथ 2011 से रह रहे हैं। उन्होंने उसे जेनी नाम दिया है। वे बाकायदा उसे अपनी पत्नी कहते हैं। डिर्क ने शादी की रस्म में जेनी को अंगूठी के बजाय दिल के आकार का पेंडेंट पहनाया था। लेकिन डिर्क ने यह बात पूरी दुनिया से छुपा रखी है। सांड्रा को भी तस्वीरों में उनका चेहरा दिखाने की अनुमति नहीं थी। डिर्क ने अपने पड़ोसियों, दोस्तों, यहां तक पहले हुई शादी से जन्मे बच्चों को भी जेनी के बारे में नहीं बताया है।