इस पेड़ पर लगते हैं पैसे !
एक कहावत को स्तय किया है पेड़ ने वयतीत हो की आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा- पैसे पेड़ पर लगते हैं क्या। लेकिन अब अगर कोई आपसे ऐसा कुछ कहे तो उससे कह दीजियेगा हां, पैसे पेड़ पर लगते हैं। मीडिया समाचार के अनुसार, ब्रिटेन के स्कॉटिश हाईलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट में एक ऐसा ही पेड़ है, जिसपर सिक्के लगे हैं । पेड़ के तने, तनों के बीच के हिस्से में भी अगल-अगल देशों के सिक्के लगे हैं। सबसे ज्यादा ब्रिटेन के सिक्के लगे है । पैसों से लदा यह पेड़ 1700 साल पुराना है। इस पेड़ पर कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां सिक्के न दिखाई दे। इस पेड़ को लेकर स्थानीय लोग तरह तरह की कहानियां बताते हैं। कोई कहता है कि इस सालों पुराने पेड़ पर भूतों का बसेरा है तो कोई कहता है कि यहां देवता निवास करते हैं।