इस बहादुर लड़की ने 3 स्नैचर को धर-दबोचा, जानिए ख़बर
2 झपटमारों का पीछा कर बीस साल की एक लड़की ने बहादुरी का परिचय देते हुए उन्हें धर-दबोचा। बाद में उनकी निशानदेही पर तीसरे झपटमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें एक नाबालिग है। स्कूटी पर सवार इन झपटमारों ने लड़की का मोबाइल छीन लिया था। झपटमारी करने के लिए आरोपी अपने पड़ोसी की स्कूटी मांगकर लाए थे। लड़की की बहादुरी देखकर शाहदरा जिले की डीसीपी नुपूर प्रसाद ने उसे एक हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम फैजान (21) और वसीम (20) हैं। उनका तीसरा साथी 16 साल का है। तीनों कांति नगर में ही रहते हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की का नाम दिशा शुक्ला है। विदित हो की किसी काम से शालीमार पार्क एक्सटेंशन जा रही थी उस वक्त वह पैदल ही थी तभी ये तीनों लड़के स्कूटी पर आए और लड़की का मोबाइल छीन लिया। फोन छीनकर वे भागने लगे। लड़की इनकी स्कूटी के पीछे भागी और कुछ दूर जाकर उनकी स्कूटी पीछे से पकड़ ली। आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन दिशा ने स्कूटी सड़क पर गिरा दी। फिर दिशा ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया।