इस बार एग्जिट पोल बिहार में अपने मिथक को तोड़ेगा, जानिए खबर
नई दिल्ली /पटना | बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के साथ ही बिहार में किसकी सरकार बन सकती है इस पर टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के साथ लगभग सभी एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं | इन एग्जिट पोल की मांगें तो महागठबंधन की सरकार बन रही है टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल आरजेडी लोगों की पहली पसंद बनी है | पोल के अनुसार 44 फीसदी वोट आरजेडी+, 34 फीसदी वोट जेडीयू+ और 22 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं | अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार बिहार में एग्जिट पोल उल्टा साबित होता आ रहा है क्या इस बार यह मिथक टूटने वाला है यह तो 10 नवम्बर को को ही मालूम होगा |