इस व्यक्ति को कोरोना ,डेंगू, मलेरिया होने के बाद कोबरा ने काटा आज भी है जीवित, जानिए खबर
जयपुर | सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ब्रिटेन के इयान जोन्स राजस्थान में काम कर रहे है पर एक के बाद एक बीमारियों ने हमला कर उनके जीवन मे संकट ला दिया लेकिन कोई भी बीमारी उनका कुछ नही बिगाड़ सकी। जानकारी हो कि जब वह सब बीमारियों को मात देने में कामयाब रहे तो उन्हें एक सांप ने काट लिया। इयान कोरोना वायरस,डेंगू और मलेरिया से पीड़ित होने के बाद स्वस्थ हो गए थे पर हाल ही में एक कोबरा ने उन्हें काट लिया जिसके बाद जोधपुर के मेडिपल्स हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया उनका इलाज करने वाले डॉक्टर अभिषेक का कहना है कि शुरआत में संदेश था की वह दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं,लेकिन उनका टेस्ट नेगेटिव आया।सांप के काटने से जरूर कुछ परेशानी हुई। हालांकि अब वह स्वस्थ है उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है इयान राजस्थान के शिल्पकारों के साथ मिलकर काम करते हैं और अपने सोशल एंटरप्राइज के जरिए उनका सामान ब्रिटेन भेजकर उन्हें गरीबी से बाहर निकालने के मदद करते हैं।