इस शहर में होगी सलमान और कटरीना की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग,जानिए खबर
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ आजकल सबसे ज्यादा चर्चित अपकमिंग फिल्मों में से है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही ‘भारत’, एक कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ की ऑफिशल रीमेक है। मालटा में ‘भारत’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म करने के बाद, फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म के अगले शेड्यूल के ऐलान कर दिया है। बात अगर ‘भारत’ में सलमान और कटरीना के लुक कि की जाए, तो आपको जान कर हैरानी होगी कि इस फिल्म में सलमान और कटरीना पांच अलग लुक में नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान और कटरीना को 18 की उम्र से लेकर 60 साल की उम्र तक का सफर तय करते दिखाया जाना है। पहले इस फिल्म में सलमान के ऑपोज़िट फीमेल लीड प्रियंका चोपड़ा प्ले करने वाली थीं। लेकिन शूटिंग शुरु होने के कुछ दिन पहले ही प्रियंका ने इस फिल्म से अपने हाथ खींच लिए। इस बारे में अली अब्बास जफर कहते हैं,’यह कोई मुश्किल वक्त नहीं था। मुझे लगता है कि प्रियंका के इस फिल्म से अलग होने के पीछे उनकी कुछ अपनी जायज वजहें होंगी। इस बात को मैंने और सलमान ने समझा और प्रियंका को जाने दिया।’ इस फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। बात अगर इस फिल्म की रिलीज़ कि की जाए, तो आपको बता कि सलमान कि ज्यादातर फिल्मों की तरह इसे भी अगले साल ईद के मौके पर ही रिलीज़ किया जाएगा।