इस साल शुरू हो जाएगी मुन्ना भाई 3 की शूटिंग
बॉलिवुड की सबसे ज्यादा पसंद की गई फ्रैंचाइज में से एक मुन्ना भाई सीरीज का दर्शक पिछले कई साल से इंतजार कर रहे हैं। पिछले काफी समय से इस सीरीज की तीसरी फिल्म की चर्चा मीडिया में चल रही है। इसमें संजय दत्त और अरशद वारसी लीड रोल में थे। कहा जा रहा है कि मुन्ना भाई 3 की शूटिंग 2 साल पहले ही शुरू होने वाली थी लेकिन तभी संजय दत्त जेल चले गए थे। पिछले साल फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कन्फर्म किया था कि वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने इस फिल्म पर काम करने की बजाय संजय दत्त की बायॉपिक पर काम करना शुरू कर दिया। अब इतने सालों बाद फाइनली यह खबर आ रही है कि मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। इस बात को फिल्म में सर्किट का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी ने भी कन्फर्म किया है। हाल में अपनी अगली फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ के प्रमोशन में बिजी अरशद ने बताया है इस बीच जानकारी हो कि अरशद की फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ 18 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। कि मुन्ना भाई 3 की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है और इस साल इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। अरशद ने मीडिया को बताया, मुझे पता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। मुझे यह भी पता है कि राजू (राजकुमार हिरानी) इसकी शूटिंग इसी साल या तो साल के बीच में या साल के अंत तक शुरू कर देंगे। स्क्रिप्ट पर फाइनल काम चल रहा है। अभी तक यही बता सकता हूं कि फिल्म में मैं और संजू हैं। बस इतनी ही बात मुझे बताई गई है।