इस स्कूल ने तैयार किये है 21 प्रधानमंत्री, जानिए ख़बर
नई दिल्ली । ब्रेक्जिट से जुुड़ी अनिश्चितता के बीच ब्रिटेन ने बोरिस जॉनसन को अपना अगला प्रधानमंत्री चुन लिया है। बोरिस अब टेरिसा मे की जगह लेंंगे। इंग्लैंड की राजनीति में नया बदलाव आया है। वह इंग्लैंड के मशहूर इटॉन कॉलेज से पढ़े हैं। यह कोई पहली बार नहीं, जब इटॉन कॉलेज का कोई स्टूडेंट ब्रिटिश प्रधानमंत्री बना हो। बोरिस को मिलाकर अबतक कुल 21 ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों की स्कूलिंग इटॉन कॉलेज से हुुुई है। इससे पहले ब्रेक्जिट फैसले के बाद इस्तीफा देने वाले डेविड कैमरन भी इसी स्कूल से पढ़े हैं।इटॉन कॉलेज इंग्लैंड का काफी पुराना स्कूल है। इसकी स्थापना किंग हेनरी VI ने सन् 1440 में की थी। पहले इसका नाम ‘Kynge’s College of Our Ladye of Eton besyde Windesore’ था, जिसकी स्थापना 70 गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए की गई थी। इसके अलावा किंग्स कॉलेज कैम्ब्रिज की भी स्थापना किंग हेनरी VI द्वारा ही की गई है। हेनरी की एजेकुशन में काफी रुचि थी। इस स्कूल से सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि कई अन्य बड़ी हस्तियां भी निकली हैं।