ईमानदारी का पाठ केजरीवाल से सीखे राजनेता : अजय देवगन
आज फिल्म इंडस्ट्रीज के दबंग अभिनेता अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म शिवाय के प्रमोशन के दौरान वर्तमान देश की राजनीति युक्त एक सवाल पर बोले की हमारे देश में राजनीति करने का स्तर पहले समय से तुलनात्मक खाफी अधिक गिर चुका है | अपने बातो पर स्टैंड रहने वाले दबंग अभिनेता अजय देवगन ने कहा राजनेताओ को देश की जनता का सभी क्षेत्रो में उनका सहयोग करना ही राज और नीति है | पत्रकारों द्वारा सवाल जवाब में अभिनेता अजय देवगन से जब देश में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किया किया तो उन्होंने कहा देश से भ्रष्टाचार को दूर करने की जितनी जिम्मेदारी सरकार और राजनेताओ की है उतनी ही जिम्मेदारी जनता की भी है | उन्होंने केजरीवाल का बिना नाम लिए कहा की जब एक शख्स आंदोलन से राजनीतिक सफर से लेकर अब तक ईमानदारी रूपी शस्त्र से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो हम सब क्यों नहीं |