ईमानदार अधिकारियो का तबादले पर तबादला ,तबादले पर तबादला
अरुण कुमार यादव (संपादक)
देश में जहाँ ईमानदार अधिकारियो द्वारा देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है वही इन अधिकारियो के कोर कसर को खत्म करने में राजनेता , हर क्षेत्र के माफिया कोई कसर नही छोड़ रहे है | कुछ राज्यो के अलावा बाकी सभी राज्यो में ईमानदार अधिकारियो की दशा और दिशा माफिया और राजनेताओ पर टिकीं हुई रहती है|चाहे उत्तर प्रदेश हो या हरियाणा या महाराष्ट् यह राज्य इन सूचियो में टॉप में आते है | इन्ही क्रम में ताजी घटना उत्तराखण्ड की भी है | देहरादून के विकासनगर में तैनात रही आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट के जल्वे से विकास नगर देहरादून का खनन माफिया शक्ते में था.महज २१ दिन में ७० से अधिक अबैध ट्रक सीज.चालान से सरकारी खजाने में जुटी भारी रकम. सरकार व पुलिस के लिए भी सीख बन चुकी तृप्ती भट्ट के जज्बे काे यहां की जनता सलाम कर रही है पर वहीँ खनन माफियो के लिए आखो की किरकरी बनी आईपीएस महिला अधिकारी तृप्ति भट्ट का तबादला ऋषिकेश कर दिया गया | इसी से अन्दाजा लगया जा सकता है की ईमानदार अधिकारियो का आत्मविश्वास कितना गिरता है|अपेक्षा यही है सरकार ऐसे अधिकारियो का हौसला बढ़ाने के साथ साथ प्रोत्साहित करें|