उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाए सम्मानित , जानिए खबर
देहरादून । जैन मिलन महिला एकता देहरादून के तत्वावधान में जैन धर्मशाला गांधी रोड में वीतराग विज्ञान पाठशाला की संचालिका वीना जैन के प्रशिक्षण में बालक बालिकाओं एवं महिलाओं ने समंत भद्राचार्य के जीवन परिचय पर सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन महिला जैन एकता की महामंत्री वंदना जैन ने किया। कार्यक्रम की ’मुख्य अतिथि डॉ रश्मि त्यागी रावत रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन रहे। सचिन जैन ने संस्था में निरंतर सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाली और उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जिंदगी का सबसे बड़ा सूत्रधार महिलाएं हैं अगर महिलाएं होंगी तभी बच्चे भी सही दिशा में अग्रसर होंगे इसलिए महिलाओं का योगदान हर क्षेत्र में अग्रिम है। जैसा कि संस्था के नाम से ही प्रतिभाषित होता है कि यहां सब महिलायें एक है। यह संस्था अपने आप में सर्वोपरि है। वीना जैन के माध्यम से अब तक सभी उम्र के लोगों को लाभ हुआ है और उन्होंने सभी का जीवन सुंदर बनाया। उसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है। मैं वीना जैन जी को बधाई देता हूं कि वे इसी तरह अपनी सेवाएं समाज को देती रहे । जिनके कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैन धर्म के सर्वश्रेष्ठ जैन आचार्यों की परंपरा गौरव का प्रचार प्रसार करना है जिससे बच्चे महिलाएं एवं सभी को उनके जीवन चरित्र से सीखे और उनके बताए गए मार्ग पर चलें ताकि धर्म लुप्त ना हो पाए। कार्यक्रम की ’मुख्य अतिथि डॉ रश्मि त्यागी रावत’ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ धार्मिक शिक्षा होनी बहुत जरूरी है ताकि बच्चे संस्कारी और सुदृढ़ बने। भौतिक सुखों के साथ साथ आत्मिक सुख सिर्फ धर्म के द्वारा ही मिल सकता है जिसके बीज छोटे-छोटे बच्चों में वीना जैन द्वारा प्रफुल्लित होते दिखाई दे रहे हैं। पुरस्कृत होने वाली महिलाओं में सुनीता जैन, रश्मि जैन, मंजू जैन, सुधा गुप्ता, बीना जैन, मधु जैन, रश्मि जैन, पद्मिनी जैन, कामना जैन, अरुणा जैन, हेमलता जैन, आशू जैन, अनुभा जैन, प्रीति जैन, राज जैन, प्रभा जैन, इरा जैन, बबीता जैन, दीपशिखा जैन, संध्या जैन, वंदना जैन, सीमा जैन, शारदा जैन, सरिता जैन, पूजा जैन, हर्षिता जैन, सुचिता जैन, मीनू जैन, सारिका जैन, शिखा जैन, लता जैन, उषा जैन, मगन जैन आदि शामिल हैं। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश चंद जैन और ’केंद्रीय महिला संयोजिका मधु जैन’ एमएस जैन ध्रूव जैन, चारु जैन, सुनीता जैन, वंदना जैन, राकेश जैन, राजेश जैन, संदीप जैन, अमित जैन आदि उपस्थित रहे।