उत्तराखंड को आवंटित कर्मियों के बकाया पेंशन का भुगतान करेगा यूपी
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान इस बात पर सहमति बन गई है कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड को जो कर्मचारी आवंटित हुए थे उनकी बकाया पेंशन देने का प्रावधान उत्तर प्रदेश के बजट में कर दिया गया है। यह धनराशि लगभग 05 हजार करोड़ रुपए से अधिक है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड व कर्मचारियों के हित में एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हुआ है।
खबरे और भी …
बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के मामले में जेई निलंबित
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार में सिडकुल से रूड़की जा रही बस में हाईटेशन तार की चपेट में आने से कुछ व्यक्तियों के घायल होने व एक युवती की मृत्यु होने की घटना का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित जूनियर इंजीनियर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने घटना की जांच के लिए मुख्य अभियन्ता की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठन करने तथा घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए।