उत्तराखंड : पुलिस के लिए मददगार बन रहे सीसीटीवी कैमरे
देहरादून। पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरे मददगार बन रहे हैं। एक छोटी सी सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने कुछ समय में बडे-बडे अपराधों के खुलासे किए हैं। बडे-बडे बदमाशों को सलाखों के पिछे पहुंचाया है। अपराध और अपराधियों का स्वरूप समय के साथ-साथ बदलता रहा है परंतु इसके बाद अब पुलिस भी काफी हाईटेक हो गई है अपराधी चाहे पुलिस से बचने के सौ तरीके निकाल ले परन्तु पुलिस भी उन्हें कहीं न कहीं से खोज निकालती है पुलिस आखिर पुलिस है अपराधी चाहे लाख कोशिश करे छिपने की मगर पुलिस खोज ही निकालती है अपराधियों की धरपकड में पुलिस का सबसे बडा हथियार है मुखबिर तंत्र परन्तु अब पुलिस के लिए सबसे मददगार ये हाईटेक सीसीटीवी कैपरे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। कैमरा फुटेज से बडे-बडे अपराध खुल जाते है पुलिस के लिए ये कैमरे रामबाण साबित हो रहे है फिलहाल अपराधियों के पास जिसकी काट अभी तक नहीं है इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से ही पुलिस अपराधियों को पकडकर उनके अंजाम तक पहुंचाती है। चेन लूट के मामले भी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने सुलझाए।