उत्तराखंड : प्रदेश के जिलो में 10 मई तक बढ़ा “कोरोना कर्फ्यू” , देहरादून में कब क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद, जानिए खबर
देहरादून | कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के हर जिले में हाहाकार मचा है, दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू भी लगा रखी थी परंतु इससे कोई खास रिजल्ट नही आ रहा था अब सीएम तीरथ ने सभी से राय सुमारी के बाद आज प्रदेश के जिलों में कहि 10 मई तो कही 9 मई तक कोरोना बढ़ाने का निर्णय लिया है | इसके साथ अब देेेहरादून मेंं 10 मई प्रातः 5 बजे तक के नियम में फल, सब्जी , डेरी बेकरी की दुकाने रोजना 12 बजे दोपहर तक एवं राशन , सरकारी सस्ता गले की दुकान, ईट बजरी सीमेंट सरिया रेत की दुकाने केवल वृहस्पतिवार एवं शनिवार को दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी |
देखे आदेश…