उत्तराखंड : भूटान में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले सीएम
विगत में भूटान में आयोजित चौथी साउथ एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में मेडल जीतने व प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगे भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी का परिचय प्राप्त किया और विशेषरूप से बच्चों से उनकी पढ़ाई, खेल प्रेक्टिस व कैरियर प्लान के संबंध में पूछा।
संबंधित खबरे ….
देहरादून की राघवी जोशी ने भूटान में जीता सिल्वर मेडल
उत्तराखंड खेल में अपना एक नई पहचान बना रही बलूनी स्कूल देहरादून की छात्रा राघवी जोशी ने भूटान में 4th south Asian Jump Rope चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत उत्तराखंड का नाम रोशन किया है | जानकारी हो की राघवी जोशी बलूनी स्कूल देहरादून में 12 की छात्रा है, छात्रा राघवी जोशी के पिता चंद्रशेखर जोशी पत्रकारिता के क्षेत्र में है, विदित हो की राघवी जोशी ने इससे पूर्व नेशनल में 2 गोल्ड भी जीती है ज्ञात हो कि कत्थक में भी वो मास्टर डिग्री कम उम्र के कारण नही ले पाई थी, डांस में भी वो हमेशा प्रथम स्थान में आती रही है अब इन्होने अन्तर नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर जीता है |