उत्तराखंड में छठ पर्व पर चार मैदानी जिलो में रहेगी अवकाश
मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडि़या समन्वयक जसबीर रावत ने बताया है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने छठ पर्व (17 नवम्बर, 2015) के अवसर पर चार मैदानी जिलो देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं उधम सिंह नगर में निर्बन्धित अवकाश की घोषणा की है।
प्रेम रावत जी प्रेम व मानवता का संदेश देते हैं: हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को अंतर्राष्ट्रीय दूत पे्रम रावत जी के देहरादून के परेड़ ग्राउन्ड में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने प्रेम रावत जी का देहरादून आने पर स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार गंगा व हिमालय विश्व को प्रेम का संदेश देते हुए हैं उसी प्रकार प्रेम रावत जी भी प्रेम व मानवता का संदेश देते हैं। उनकी शाश्वत वाणी समाज व संसार के लिए कल्याणकारी होगी। प्रेम रावत जी को प्रणाम करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देहरादून की धरती पर प्रेम रावत जी के गूंजने वाले स्वर का असर चारों तरफ ब्रह्माण्ड में होगा। हमारे जीवन को और सार्थक करने में उनकी ओजस्वी वाणी फलदायी होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रेम रावत जी द्वारा परेड़ ग्राउन्ड में उपस्थित जनसमुदाय को दिए गए संदेश को सुनने के लिए पूरे समय उपस्थित रहे।