उत्तराखंड में शाहिस्ता ने किया टॉप, बेटियों का जलवा बरकरार
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर दो बजे जारी हो गया है। उत्तराखंड से रानीखेत की बेटी शाहिस्ता सदफ ने टॉप किया है, शाहिस्ता ने 500 में से 497 अंक हासिल कर उत्तराखंड टॉप किया है। ऑल इंडिया में उनकी तीसरी रैंक है। देहरादून स्थित सीबीएसई के रीजनल सेंटर ने उत्तराखंड की टॉपर लिस्ट जारी की है। उत्तराखंड की सेकेंड टॉपर लिस्ट में तीन नाम शामिल हैं। इनमें आचार्य कुलम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के छात्र आयुष शर्मा, निर्मला कान्वेंट स्कूल काठगोदाम नैनीताल की वंसिता जोशी और आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की छात्रा नंदनी गुप्ता शामिल हैं। इन्हें 500 में 496 अंक मिले हैं। बता दें कि, मंगलवार दोपहर को जारी हुए परीक्षा परिणामों में देहरादून रीजन से शामली की नंदिनी गर्ग, और बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल ने ऑल इंडिया में टॉप किया है। इन सभी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। बता दें कि देहरादून रीजन में उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 28 जिले शामिल हैं, बदायूं, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, जेपी नगर / अमरोहा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शामली शामिल हैं। देशभर में टॉप-3 में आने वाले 25 छात्रों में 13 देहरादून रीजन से हैं। सुखद बात यह है कि इनमें दो छात्राएं उत्तराखंड से हैं। सीबीएसई की ओर से साल 2011 में ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया गया था। इसके बाद यह पहली बार था जब ग्रेडिंग के स्थान पर मार्किंग सिस्टम को फॉलो किया गया। यही वजह रही कि इस बार परिणामों में पास प्रतिशत बीते सालों की तुलना में गिरा है। इस साल 10वीं एग्जाम में कुल 1,38,352 छात्र—छात्राएं परीक्षा पंजीकृत थे, जिनमें कुल 1,37,315 शामिल हुए। इनमें कुल 112445 यानी 81.89 फीसद उत्तीर्ण हुए हैं। पिछली बार की तरह इस बार लड़कियों का ओवरऑल रिजल्ट बेहतर रहा। आंकड़ों पर गौर करें तो छात्राओं का पास प्रतिशत 87.97 रहा। जबकि लड़कों का 78.29 पास प्रतिशत रहा है। सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि दून रीजन ने इस बार भी देश को टॉपर प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि देहरादून रीजन लगातार इसी तरह प्रदर्शन करता रहे, ताकि जल्द ही देश के टॉप तीन रीजन में शामिल हो सके।