उत्तराखंड में शूटिंग का बढ़ना त्रिवेंद्र सरकार की फिल्म नीतियों का नतीजा, जानिए खबर
देहरादून | उत्तराखंड में हालिया एक वर्षो में फिल्म निर्माताओं का रुझान आवश्यकता से अधिक बढ़ा है कही न कही फीचर फिल्म, टी.वी.सीरियल, डाक्यूमेंट्री, वीडियो एलबम आदि का उत्तराखंड में शूटिंग का बढ़ना त्रिवेंद्र सरकार की फिल्म नीतियों एवं उनकी योजनाओ का नतीजा दिख रहा है | यही नहीं त्रिवेंद्र सरकार द्वारा फिल्म की शूटिंग के लिये शुल्क नही लेने का भी निर्णय लिया गया है | देश के अधिक से अधिक फिल्म निर्माता उत्तराखण्ड में शूटिंग की सुविधाएं एवं नैसगिृक सौन्दर्य देखकर उत्तराखण्ड में फिल्मों का निर्माण कर रहे है | विदित हो की फिल्म ’’बिजली गुल मीटर चालू’’ के मुर्हुत के दौरान फिल्म निर्माता/निर्देशक सिप्पी उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग की अपार सम्भावनाओ को लेकर तारीफ़ भी कर चुके है। उत्तराखण्ड राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने हेतु गत एक वर्षो से बहुत अच्छा माहौल बना है। उसी के कारण इस बार ज्यूरी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत सर्वोत्तम फिल्म अनुकूल प्रदेश का पुरस्कार प्रदान किया गया है। एक वर्ष में लगभग 50 से अधिक फिल्मों/धारावाहिकों की शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई। 100 से अधिक फिल्म निर्माताओं द्वारा फीचर फिल्म, टी.वी.सीरियल, डाक्यूमेंट्री, वीडियो एलबम आदि की शूटिंग राज्य में की गई है, जिन्हें उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा सिंगल विडों के माध्यम से 7 दिन से भी कम समय के भीतर शूटिंग हेतु अनुमति प्रदान की गई है। इनमें कई बड़े बैनरों की भी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। जिसमें अजय देवगन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘‘शिवाय’’, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित राग देश, तेलगु फिल्म ‘‘ब्रहमोत्सवम’’, हिन्दी फिल्म ‘‘शुभ मंगल सावधान’’, सोनी टी.वी. पर प्रसारित सीरियल ‘‘बडे भैय्या की दुलहनिया, जी.टी.वी. पर प्रसारित धारावाहिक ‘‘पिया अलबेला’’, एम.टी.वी. पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो, टी.वी धारवाहिक बेपनाह, मराठी फिल्म ‘‘फुर्र’’’ हिन्दी फिल्म ‘‘बत्ती गुल मीटर चालू’’ तथा हिन्दी फिल्म ‘‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर-2’’, अभिनेता जाॅन इब्राहिम द्वारा निर्मित फिल्म ‘‘परमाणु’’, टोटल धमाल, ‘‘रायफलमैन जसबंत सिंह रावत’’ के साथ ही उत्तराखण्ड क्षेत्रीय बोली की फिल्म ‘‘गोपी-भिना, भुली ए भुली, बद्री द क्लाउड, मेजर निराला आदि प्रमुख फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग राज्य में हुई है। दक्षिण भारत के फिल्म निर्माताओं को उत्तराखण्ड की लोकेशन पसंद आ रही है, जिसके कारण दक्षिण भारत के बड़े बजट की फिल्में उत्तराखण्ड में भी शूट हो रही है।