उत्तराखंड में 108 आपातकालीन सेवा ने पूर्ण किए आठ वर्ष
देहरादून। आपातकालीन स्थितियों के दौरान प्रतिदिन सैकड़ो लाखो को सहायता प्रदान कर रही 108 आपातकालीन सेवा ने देवभूमि उत्तराखंड में आज अपने सफल संचालन कर आठ वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। ज्ञात हो कि आठ वर्ष पूर्व 15 मार्च 2008 को जीवीके ई.एम.आर.आई. ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड के सहयोग से राज्य में 108 आपातकालीन सेवाओं का संचालन आरम्भ किया था। तब मात्र 10 एम्बुलेंस वाहनों के साथ इस सेवा का संचालन चार धाम यात्रा मार्गों से आरम्भ हुआ था, जबकि वर्तमान में यह सेवा 139 एम्बुलेंस वाहनों की सहायता से सम्पूर्ण राज्य में आपातकालीन सेवाएं प्रदान कर रही है।