उत्तराखंड यूथ फेस्टिवल के लिए आयोजित हुआ ऑडिशन
देहरादून। उत्तराखंड यूथ फेस्टिवल का ऑडिशन आज वर्ल्ड इंटीग्रिटी सेंटर में आज आयोजित किया गया। राज्य के युवाओं ने गायन, नृत्य, फोटोग्राफी, मॉडलिंग, कविता, खाना पकाने, स्टैंड अप कॉमेडी, मैराथन और पेंटिंग जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए बड़ी संख्या में खुद को पंजीकृत किया। ऑडिशन का दूसरा राउंड 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर निर्णायक प्रेमा जोशी और अभिनव भट्टाचार्य रहे। उत्तराखंड यूथ फेस्टिवल के बारे में बोलते हुए, संस्थापक हिमांशु पुंडीर ने कहा, “उत्तराखंड यूथ फेस्टिवल वार्षिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और एक मंच प्रदान करना है। ऐसे आयोजनों से युवा ऊर्जावान और उत्साहित रहता है। यह राज्य की संस्कृति से उन्हें जोड़ने का एक प्रयास है।” उत्तराखंड यूथ फेस्टिवल 2 और 3 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के टीम में मुख्य रूप में डॉ सोनिया आनंद रावत, पायल गुरुंग और सुधांशु पुंडीर शामिल हैं। यह आराध्या एंटरटेनमेंट एंड मीडिया, अपना रोटी बैंक और वर्ल्ड इंटीग्रिटी सेंटर इंडिया के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यूवाईएफ पेंटिंग कलेक्टिव, कुकिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड सिम्पली हेवन, प्रेरक सत्र , फैशन शो, हाइपर रियलिस्टिक आर्ट प्रदर्शनी सहित कई गतिविधियों का आयोजन करेगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में मैराथन, योग, जुम्बा , युवाओं के लिए रोजगार सृजन, शास्त्रीय स्वर एवं वाद्ययंत्र, पश्चिमी स्वर और वाद्ययंत्र, हास्य कवि सम्मेलन, खाद्य उत्सव, नृत्य मंडली, बैंड प्रदर्शन और निरू शुल्क चिकित्सा शिविर शामिल रहेंगे। दो दिनों के दौरान फैशन शो, स्ट्रीट आर्ट, मूर्तिकला और पुरस्कार समारोह का लुफ्त भी उठाया जा सकता है।