उत्तराखंड सरकार ‘आपदा क्षति ‘ के लिए भारत सरकार से मांगे 888 करोड़ रूपये
उत्तराखंड सरकार बारिश से हुई जन संरचनाओं और अन्य क्षति की भरपाई के लिए भारत सरकार से 888 करोड़ रूपये की मांग करेगा। मेमोरेंडम तैयार कर भारत सरकार को भेजा जा रहा है। इसके बाद केन्द्रीय टीम उत्तराखंड आकर क्षति का मौके पर मुआयना करेगी। इस बारे में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने मंगलवार को सचिवालय में संबंधित विभागों के साथ बैठक की। बताया गया कि सड़क में 254 करोड़ रूपये, ऊर्जा में 31 करोड़ रूपये, पेयजल में 128 करोड़ रूपये, सिंचाई में 72 करोड़ रूपये, लघु सिंचाई में 69 करोड़ रूपये, शिक्षा में 200 करोड़ रूपये, महिला कल्याण में 4 करोड़ रूपये, कृषि में 44 करोड़ रूपये, पशुपालन में 1.50 करोड़ रूपये, गृह में 8 करोड़ रूपये, स्वास्थ्य में 1.50 करोड़ रूपये, वन में 23 करोड़ रूपये, पर्यटन में 1.50 करोड़ रूपये, पंचायतीराज में 25 करोड़ रूपये की क्षति का अनुमान है। बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ0रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव ऊर्जा उमाकांत पवांर, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सिंचाई आनंद वर्द्धन, सचिव लोनिवि अरविन्द सिंह हयांकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।