उत्तराखण्ड अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओ का जिलापूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन
जिलापूर्ति कार्यालय देहरादून पर उत्तराखण्ड अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता केंद्रीय संयोजक संजय भट्ट के नेतृत्व में एकत्रित हुए। जहाँ पर कार्यकर्ताओ ने DSO कार्यालय में फैली गन्दगी को साफ किया तथा कूड़े को कट्टों में भरा उसके बाद कार्यकर्ता कूड़े को जिलापूर्ति अधिकारी के कार्यालय में ले गए तथा जिलापूर्ति अधिकारी को गेंहूँ, चावल व चीनी के पैकेट भेंट किये। इस दौरान केंद्रीय महासचिव सुरेश नेगी ने कहा कि जिलापूर्ति कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी नाकारा व कामचोर हो गए है। एक और तो अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालय में सफाई वयवस्था पर धयान नहीं देते है। दूसरी और राशनकार्ड धारकों के नाम ऑनलाइन करने की बात करते है परन्तु अधिकतर लोगो के नाम उक्त लिस्ट में चढ़ाये ही नहीं गए है। पिछले महीने जहाँ चीनी मिली थी इस महीने उसी राशन कार्ड पर राशन विक्रेता गेहूं देने से साफ इंकार कर रहे है, और कहते है कि आपका नाम सूचि में नहीं है आपको राशन नहीं मिलेगा। उत्तराखण्ड अगेंस्ट करप्शन के सचिव हेमंत सिंह भंडारी ने कहा कि “जनता त्रस्त है अधिकारी मस्त है” जिलापूर्ति कार्यालय में सहयोग व पूछताछ केंद्र न होने से बुजुर्गो, महिलाओं को चार मंजिला कार्यालय के धक्के खाने पड़ते है। उत्तराखण्ड अगेंस्ट करप्शन के राजू सिंह ने कहा कि गरीब-मजदुर अपनी दिहाड़ी मजदूरी पर जाये या राशन कार्ड को दर्ज़ करवाने के चक्कर में पड़े रहे। अभी कुछ समय पहले महिला मुखिया के नाम व फ़ोटो के राशन कार्ड बनवाने के लिए DSO कार्यालय के चक्कर काटे थे फिर लाल-पिला-सफ़ेद राशन कार्ड के लिए अब ऑनलाइन लिस्ट में नाम के लिए। क्या यह सब एक बार में नहीं हो सकता है। इस मोके पर संजय भट्ट, सुरेश नेगी, हेमंत भंडारी, राजू सिंह, उदवीर पंवार, गंभीर रावत, वीरेंद्र रावत, एम0एम0 लखेड़ा, ताराचंद गुप्ता, जे0एस0 बिष्ट, सुशिल सैनी, स्याम बिंजोला, सुशिल त्यागी, अनिल कुमार, ईशान, नितिन, आकेश कुमार, अजय कुमार, नारायण, गिरवर सिंह राठौर, आदि उपस्थित थे।