उत्तराखण्ड की झोली में रोहित ने डाला योग ओलम्पियाड-२०१६ का रजत
हरिद्वार। उत्तराखण्ड की झोली में योग ओलम्पियाड-२०१६ का रजत पदक डालने वाले रोहित यादव को सम्मानित करने वालों की शृंखला में निरंतर विकास होता जा रहा है। गायत्री विद्यापीठ के इस छात्र ने मात्र ११ वर्ष की उम्र में योग की १५० से अधिक आसनों का प्रस्तुतिकरण करके लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। देश के २१ राज्यों के मध्य हुई कड़ी स्पर्धा में प्रदेश की झोली मे आये इस एकमात्र पदक ने योग के धरातल पर जहाँ बाल उपलब्धि को रेखांकित किया, वहीं विश्व मंच पर कीर्तिमान स्थापित करने की प्रेरणा भी प्रदान की। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी ने नई दिल्ली में हुए इस स्पर्धा में रोहित को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। देवभूमि के वैभवशाली अतीत को वर्तमान के आधुनिक परिवेश में स्थापित करने वाले इस प्रयास को अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डा. प्रणव पण्ड्या ने मील के पत्थर के रूप में परिभाषित करते हुए कहा कि योग की दिशा में बच्चों के आकर्षित होने से उनके बहुमुखी विकास के द्वार स्वतः ही खुल जाते हैं। संस्था की अधिष्ठात्री शैलजीजी ने भी रोहित को आशीर्वाद प्रदान किया। अभी तक एक दर्जन से अधिक संस्थाएँ रोहित को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित कर चुकीं हैं।