उत्तराखण्ड लोकसभा चुनाव : 77,65,423 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
देहरादून । लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। आयोग की ओर से एक फरवरी से 25 मार्च तक चलाए गए अभियान का नतीजा यह रहा कि उत्तराखंड में 1.40 लाख से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूची में और दर्ज हो गए हैं। पांचों सीटों पर 77 लाख 65 हजार 423 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 88600 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। मैदानी जनपद देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। जबकि रुद्रप्रयाग व बागेश्वर जिला में महिला मतदाता की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार नामांकन की अंतिम तिथि तक छूटे हुए लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का मौका दिया। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आए। एक फरवरी से 25 मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों में 140107 लोगों का मतदाता सूची में नाम दर्ज किया गया। जबकि 3210 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए। सर्विस मतदाताओं को छोड़कर प्रदेश में 77 लाख 65 हजार 423 मतदाता हैं। इसमें 4053944 पुरुष और 3711220 महिला मतदाता हैं। रुद्रप्रयाग व बागेश्वर जिला ऐसे हैं, जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। कोई भी व्यक्ति मतदाता मत देने से वंचित न रहे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने नामांकन तिथि तक मतदाताओं को सूची में नाम दर्ज कराने का मौका दिया है। नाम दर्ज कराने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। 25 मार्च तक जितने भी लोगों के आवेदन किया। सत्यापन करने के बाद उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया।