उत्तरायणी महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
रुद्रपुर। देवभूमि जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में सिडकुल चौक पर उत्तरायणी महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाअध्यक्ष मीना शर्मा और बतौर विशिष्ट अतिथि सुशील गाबा व उमेश बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक आयोजन हमारी सामाजिक सभ्यता और संस्कारों को संरक्षण प्रदान करते हैं। इससे हमारी संस्कृति भी बुनियादी तौर पर मजबूत होती है। महोत्सव का आगाज राजेंद्र राणा के लोकगीत ‘बबली तेरो मोबाइल’ से हुआ। इसी क्रम में लोकगायक ताराचंद के लोकगीत ने भी खासी तालियां बटोरीं। लोकगीतों और लोकनृत्यों की इस कड़ी में जितेंद्र तोमक्याल, शंकर दत्त जोशी के लोकगीत और हास्य कविता की प्रस्तुति ने भी मौजूद दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया। इस मौके पर किशोर कांचा समेत अन्य कलाकारों की कुमायूंनी एवं गढवाली लोकनृत्यों और लोकगीतों की प्रस्तुतियों ने भी महोत्सव में खासा समां बांधा। इस मौके पर सौरभ पांडे, दिवाकर पांडे, दिनेश पंत, ताराचंद पांडे, देवेंद्र मथेला, संदीप आर्य, उत्तराखण्ड रत्न कवि शंकर जोशी, महेंद्र सिंह रावत, मोहन पांडे, गोविंद सिंह नेगी, रघुनाथ कुमार, राकेश अग्रवाल, बीडी भट्ट, पीबी पाठक, टिंकू मिश्रा, प्रकाश सिंह, किशन सिंह अनिल शर्मा, संजय जुनेजा, दिनेश पंत, अवतार सिंह बिष्ट व मुकेश चतुर्वेदी आदि थे।