उत्तराखंड: कम हो रहे रिटर्न दाखिल
माल व सेवाओं के कारोबारियों को जुलाई में सप्लाई किए गए जो रिटर्न पहले पांच सितंबर तक दाखिल करनी थी, उस तिथि को ही अंतिम मान लिया जाए तो कुछ फीसद कारोबारी ही रिटर्न दाखिल कर पाए। जीएसटी नेटवर्क की साइट में बार-बार आ रही तकनीकी खराबी के चलते कारोबारी रिटर्न दाखिल नहीं कर पा रहे। अब यह रिटर्न 10 सितंबर तक दाखिल की जानी है और साइट की खराबी अब तक दुरुस्त नहीं की जा सकी है। जीएसटीआर-एक में संबंधित माह के कारोबार में माल व सेवाओं की आपूर्ति की जानकारी देनी होती है। यह रिटर्न राज्य के 64 हजार 207 कारोबारियों को फाइल करनी थी। जबकि रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर तक सात हजार 412 कारोबारी ही जीएसटीआर-एक में रिटर्न दाखिल कर पाए। जीएसटी आयुक्तालय के संयुक्त आयुक्त अमित गुप्ता के अनुसार जीएसटी नेटवर्क की साइट के नियमित काम न कर पाने के कारण अधिकतर कारोबारी रिटर्न दाखिल नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर जीएसटी नेटवर्क को पत्र भी लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द साइट में सुधार कर लिए जाएगा और कारोबारी समय पर रिटर्न दाखिल कर पाएंगे।