उदय चोपड़ा तब और अब ….
‘मोहबब्तें’ फिल्म से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा हाल ही में बांद्रा स्थित इमरान हाशमी के घर के बाहर दिखाई दिए। लंबे समय बाद नजर आए उदय के लुक में काफी चेंज देखने को मिला। वे ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जीन्स में दिखे और उन्होंने कैप भी लगा रखी थी। बता दें कि वे 2013 में आई फिल्म ‘धूम-3’ के बाद किसी भी फिल्म में नहीं दिखे। उदय चोपड़ा ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 1991 में आई फिल्म ‘लम्हे’ से अपना करियर शुरू किया था। कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले उदय ने ‘मोहब्बतें’ (2000) फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उन्होंने ‘मेरे यार की शादी है’ (2002), ‘धूम’ (2004), ‘नील एंड निक्की’ (2005), ‘धूम 2’ (2006), ‘धूम 3’ (2013) सहित कुछ फिल्मों में काम किया है। उदय फिल्मों में नाम कमाने में सफल नहीं रहे। उन्होंने 2012 में अपनी कंपनी योमिक शुरू की है। वे यशराज फिल्म्स के मैनेजर भी हैं। उन्होंने 2014 में ‘ग्रेस ऑफ मोनाको’ और ‘द लॉगेस्ट वीक’ फिल्म प्रोड्यूस की है। इन फिल्मों के जरिए यशराज एंटरटेनमेंट ने हॉलीवुड में भी कदम रखा है।