उर्फी जावेद ने शाहरुख खान को लेकर बोली यह बात, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | हम सबको लाइफ में किसी ना किसी पर क्रश जरूर होता है | सही बोला ना? सोशल मीडिया सेंसशन उर्फी जावेद को भी किसी पर क्रश है | जानने की इच्छा तो बहुत हो रही होगी कि आखिर कौन है वो? ज्यादा हैरान होने वाली बात नहीं है कि क्योंकि उर्फी का दिल एक ऐसे सेलिब्रेटी पर आया है, जिसकी सिर्फ वही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया दीवानी है | बता देते हैं कि वो स्पेशल इंसान कौन है | अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से उर्फी जावेद हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं | इसके अलावा वो कभी-कभी जो अजीबोगरीब बयान देती हैं वो अलग | इस बार उर्फी को कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने अपने क्रश के बारे में ही बता डाला | हां, जी तो उर्फी का क्रश कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान हैं | उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर किंग खान की फोटो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है |