उर्फी जावेद फिर हुई ट्रोल, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | उर्फी जावेद को उनके अजीबोगरीब फैशन सेंस के साथ-साथ डांस के लिए भी जाना जाता है | उर्फी अपने फैंस को मनोरंजन करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती हैं | अलग-अलग लुक्स के साथ-साथ उर्फी जावेद अलग-अलग तरह का डांस करते हुए भी वीडियो शेयर करती हैं | अब उन्होंने देहाती डिस्को करना शुरू कर दिया है | उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है | इस वीडियो में वह देहाती डिस्को करती नजर आ रही हैं | उन्होंने ब्राउन कलर का फ्रंट कट आउट लॉन्ग स्लीव टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट पहने हुए डांस किया हैं | उर्फी अपनी कन्धों को मटकाती हैं और फिर कमर पर हाथ रखकर उछलने लगती हैं | उनका यह डांस काफी फनी लग रहा है |