ऊर्जा कप 2020: सचिवालय डेंजर जीत दर्ज कर पहुँची क्वार्टर फाइनल में, जानिए खबर
सचिवालय डेंजर की टीम पहुँची क्वार्टर फाइनल में
आज मैच के मुख्य अतिथि धीरज खरे नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे
देहरादून | शुक्रवार के दिन एलआईसी देहरादून और सचिवालय डेंजर के बीच मुक़ाबला खेला गया । जिसमे सचिवालय डेंजर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की । इससे पहले L.I.C देहरादून ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 102 रन ही बना सकी जिसके जवाब में सचिवालय 16 ओवर में 5 विकेट पर 103 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली , और इसी के साथ यह टीम क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की भी कर ली है ।
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच सचिवालय डेंजर के सागर कुमार रहे जिन्होंने 46 गेंदों पर 52 रनो कि पारी खेली और 4 ओवरों में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट भी प्राप्त किया। आज मैच के मुख्य अतिथि धीरज खरे नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे । वही ऊर्ज़ा कप के आयोजनकर्ता किरन सिंह , राहिल राणा, नितिन बंसल , मनोज चौहान आदि मौजूद रहे | आज के अंपायर संजय सेम, रजत धीमान और सुभाष धीमान रहे ।






















