ऊर्जा कप 2020 : PWD इंजीनियर ने सीएम हाउस की टीम को 13 रन से हराया
आज विशिष्ट अतिथि के रूप में ईगल क्रिकेट अकादमी देहरादून के अभिषेक टम्टा और सीएयू के कोषाध्यक्ष एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी रहे
देहरादून | आज दिनांक 24 नवम्बर 2020 को देहरादून में कुआँवाला स्थित दून क्रिकेट एकेडमी के मैदान में द्वितीय ऊर्जा कप 2020 टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन के पहला मैच PWD इंजीनियर और सीएम हाउस के बीच खेला गया |
आज के दिन खेल आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में ईगल क्रिकेट अकादमी देहरादून के अभिषेक टम्टा और सीएयू के कोषाध्यक्ष एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभारंभ किया | आज के पहले मैच में PWD इंजीनियर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 142 रन बनाए | PWD इंजीनियर की और से सबसे अधिक 57 रन संदीप भंडारी ने बनाया | वही सीएम हाउस की ओर अच्छी गेंदबाजी करते हुए कृष्णा कंडियाल और हेमंत शर्मा ने सर्वाधिक 2- 2 विकेट लिए | दूसरी पारी में 142 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएम हाउस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन ही बना सकी | सीएम हाउस की तरफ से कृष्णा कंडियाल ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान किया | वही PWD इंजीनियर की ओर से संदीप भंडारी ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलायी | इस प्रकार PWD इंजीनियर 13 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया | वही आज दूसरे हुए मैच में ESIC X| की टीम FCI टीम को 51 रन से हराया |






















