ऋषभ पंत को टीम में चुने जाने का समर्थन किया एमएसके प्रसाद ने , जानिये खबर
नई दिल्ली | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत को टीम में चुने जाने का समर्थन किया। वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ को कुछ और मौके देना चाहती यह बात चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कही । हालांकि, प्रसाद ने कार्तिक को टीम में नहीं चुने जाने पर उनके वर्ल्ड कप टीम में नहीं होने की संभावनाओं से इनकार कर दिया।ऋषभ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से होने वाली वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया। उन्हें कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया गया। ऋषभ ने अपना पिछला वनडे पिछले साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।