AICTE की मान्यता के बगैर चल रहे हैं 34 पाॅलीटेक्निक
देहरादून। राज्य में 34 राजकीय पॉलीटेक्निक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की मान्यता के बगैर चल रहे हैं। अब आगामी फरवरी माह में AICTE की ओर से प्रदेश के पॉलीटेक्निकों का निरीक्षण होना है। निरीक्षण में जिन पॉलीटेक्निकों में मानक अधूरे मिलेंगे उन पर बंदी की तलवार लटक सकती है। राज्य में 78 राजकीय पॉलीटेक्निक हैं, जिनमें से 70 संचालित हो रहे हैं। इन 70 पॉलीटेक्निकों में से 36 के पास ही AICTE की मान्यता है, जबकि 34 बगैर मान्यता संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से अधिकतर सत्र 2014-15 और 2015-16 में शुरू किए गए तो कुछ 2013-14 से चल रहे हैं। AICTE की मान्यता के बिना पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा वैध नहीं माना जाता है। नियमानुसार पहले AICTE की मान्यता ली जानी चाहिए और उसके बाद कक्षाएं चलाई जानी चाहिए, लेकिन तकनीकी शिक्षा विभाग ने 34 पॉलीटेक्निक बिना मान्यता लिए ही चला दिए। AICTE की ओर से मान्यता देते समय पांच एकड़ जमीन की मांग की जाती है। अधिकतर पॉलीटेक्निकों में जमीन का ही पेच फंसा था। ऐसे में बिना मान्यता के चल रहे पॉलीटेक्निकों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य खतरे पड़ सकता है।