एक ऐसा बॉर्डर जहा एक-दूसरे के साथ वॉलीबॉल खेलते हैं देश के लोग
कोई विवाद सामने नहीं आया, जिसकी वजह से इस बॉर्डर पर सुरक्षा का कोई इंतजाम भी नहीं है। इतना ही नहीं, बॉर्डर पर दोनों देशों के लोगों के बीच भी मित्रता है। इस कारण से हर साल इस बॉर्डर पर एक वॉलीबॉल मैच का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें दोनों देशों के लोग हिस्सा लेते हैं।लोग पहले अपनी गाड़ी से एक देश से दूसरे देश की सीमा में भी चले जाते थे। लेकिन अब 13 फीट की दीवार बनने के बाद से लोगों का आना जाना बिलकुल कम हो गया है। हालांकि, कुछ लोग दीवार को फांदकर अब भी दूसरी सीमाओं में जाते हैं।