एक परीक्षा ऐसा भी : पुस्तक साथ ले जाने की छूट
देहरादून । उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में रविवार को ऑल इंडिया बार एग्जाम का आयोजन हुआ। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की इस परीक्षा में पुस्तक साथ ले जाने की छूट थी। लॉ कॉलेज में 14वीं ऑल इंडिया बार परीक्षा रविवार को हुई। परीक्षा अधीक्षक एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश बहुगुणा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 888 अधिवक्ताओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 868 ने परीक्षा दी जबकि 20 अधिवक्ता अनुपस्थित रहे। एग्जाम का पेपर 11 भाषाओं में उपलब्ध था। दून में इनमें से 50 प्रतिशत छात्रों ने हिंदी और 50 प्रतिशत ने अंग्रेजी में परीक्षा दी। सभी परीक्षार्थियों को लॉ से जुड़ी पुस्तकें और दूसरा कोर्स मैटेरियल साथ लाने की अनुमति थी, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स साथ रखने पर प्रतिबंध रहा। परीक्षा के दौरान बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में कपिल, संतराम, बार काउंसिल उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में उपाध्यक्ष राजवीर सिंह बिष्ट व सदस्य राकेश गुप्ता मौजूद रहे।