एक बच्चा जो पढ़ा रहा स्मार्ट पैरंटिंग का पाठ जानिए ख़बर
वैशाली सेक्टर-3 में रहने वाले प्रियांशु गुप्ता। 13 साल के प्रियाशु केआर मंगलम स्कूल में 8वीं के स्टूडेंट हैं। वह पैरंटिंग टिप्स पर कई बड़े लेख लिख चुके हैं। यही वजह है कि कम उम्र में उनकी काबिलियत को देखते हुए दिल्ली के एक स्कूल ने उन्हें अपना ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया है। पढ़ाई के दौरान बच्चों को डांटना नहीं चाहिए। एग्जाम को लेकर उन पर न तो प्रेशर बनाना चाहिए और न टीनेज में ज्यादा रोक-टोक करनी चाहिए। कुछ ऐसे ही विषयों पर 100 से ज्यादा आर्टिकल लिख चुके और विडियो तैयार कर चुके हैं वह अपने नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। साथ ही लिंक्डइन पर उनकी प्रोफाइल है। इन दोनों चैनलों पर वह स्मार्ट पैरंटिंग के अलावा मिड ब्रेन ऐक्टिवेशन से संबंधित विडियोज और आर्टिकल शेयर करते हैं। प्रियांशु बताते हैं कि कई बार उन्होंने देखा कि उनके दोस्तों के पैरंट्स उन्हें डांटते हैं और एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए खूब प्रेशर बनाते हैं। इस परेशानी को देखते हुए उन्होंने तय किया कि छोटे बच्चों पर इसका क्या असर होता है, वे क्या सोचते हैं और महसूस करते हैं, इस पर लिखेंगे जिससे पैरंट्स समझ सकें कि बच्चों के दिमाग में भी कई बातें चलती हैं और वे अपने पैरंट्स से क्या उम्मीद रखते हैं। इसी को लेकर छठी क्लास से उन्होंने आर्टिकल्स लिखना शुरू किया जबकि प्रियांशु का कहना है कि आजकल हर कोई इंटरनेट यूज करता है। यही कारण है कि वह विडियो तैयार कर यूट्यूब पर डालते हैं और आर्टिकल्स अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर पब्लिश करते हैं। 13 साल की उम्र में प्रियांशु की क्वॉलिटीज को देखते हुए उन्हें राइजिंग इंडिया किड्स ब्रेन डिवेलपमेंट स्कूल, दिल्ली का ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया गया है। वह वहां पर भी अपने सेशन देते हैं, जिससे बच्चे किसी प्रकार के डिप्रेशन में न आएं और अपने पैरंट्स के साथ फ्रेंडली रहें।