एक विधानसभा ऐसा भी: मतदान में अव्वल लेकिन विकास में पिछड़ा
विकास की दृष्टि से उत्तराखंड की पहली विधानसभा सीट पुरोला भले ही पिछड़ी हो, परन्तु मतदान में यह हमेशा अव्वल आती रही है । विधानसभा चुनाव 2007 से अब तक के इसकी बानगी हैं। इस मर्तबा करीब पांच फीसद कम मतदान होने के बावजूद उत्तरकाशी जिले में पुरोला सीट पर सर्वाधिक 72.55 फीसद मतदान हुआ। उत्तरकाशी जिले में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में विधानसभा की पुरोला सीट अपने पिछड़ेपन के कारण भी सुर्खियों में रहती है। बावजूद इसके, यहां के लोगों की लोकतंत्र में अगाध आस्था है। हर मर्तबा यहां होने वाला बंपर मतदान इसे साबित भी करता है। 2002 के पहले विस चुनाव में पुरोला और यमुनोत्री सीटों पर मत प्रतिशत करीब-करीब बराबर रहा था। लेकिन, 2007 से मतदान में पुरोला सिरमौर बना हुआ है। इस बार मतदान कुछ कम जरूर हुआ, बावजूद इसके पुरोला जिले में अव्वल रहा।