एथलीट नीरज चोपड़ा को 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को शनिवार को पोलैंड के बिडगोसजेज में आयोजित अंडर 20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत आईएएएफ में स्वर्ण पदक हासिल करने तथा विश्व रिकार्ड बनाने पर बधाई दी है। नीरज चोपड़ा के 86.48 एम के प्रयास ने भारत को इसका पहला विश्व रिकार्ड एवं किसी विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देश का अब तक का पहला स्वर्ण दिलाया। गोयल ने इस युवा एथलीट की उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी और साथ ही घोषणा की कि उनका मंत्रालय नीरज चोपड़ा को 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देगा।