एमएस धोनी का यह होम ग्राउंड पर होगा आखिरी वनडे , जानिए खबर
नई दिल्ली | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा घरेलू मैदान मुकाबला पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी रांची में खेला जाएगा। इस वर्ष वनडे वर्ल्ड कप-2019 का आयोजन इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाना है। माना जा रहा है कि यह माही का अपने घरेलू मैदान पर आखिरी वनडे होगा। दरअसल, इसके बाद फिलहाल कोई भी इंटरनैशनल मैच इस मैदान पर शेड्यूल नहीं है। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह यह टूर्नमेंट खेलने के बाद सीमित ओवर के क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। टेस्ट से तो पहले ही उन्होंने संन्यास ले लिया है। टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में भारत को दिला चुके 37 वर्षीय धोनी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप के ठीक बाद सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह घरेलू मैदान पर उनका आखिरी वनडे होगा |