एशियाड ऐथलेटिक्स: मनजीत ने 800 मीटर रेस में जीता गोल्ड
जकार्ता | भारतीय धावक मनजीत सिंह ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता, वहीं जिनसन जॉनसन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। 28 वर्षीय मनजीत ने 1 मिनट 46.15 सेकंड का समय लिया और सोने का तमगा हासिल किया। वहीं भारत के जॉनसन 1:46.35 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। यह इन एशियन गेम्स भारत का 9वां गोल्ड मेडल है। भारत के खाते में अब 9 गोल्ड, 18 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 49 पदक हो गए हैं। कतर के अब्दुल्ला अबुबकर ने इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह इन एशियन गेम्स भारत का 9वां गोल्ड मेडल है। भारत के खाते में अब 9 गोल्ड, 18 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 49 पदक हो गए हैं। कतर के अब्दुल्ला अबुबकर ने इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत ने तीसरी बार एशियन गेम्स में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में दो मेडल जीते हैं। 1951 में रंजीत सिंह गोल्ड मेडल जीता था और कुलवंत सिंह के नाम सिल्वर रहा था। वहीं 1962 में दलजीत सिंह ने सिल्वर मेडल और अमृत पाल सिंह ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया था। कुल मिलाकर यह भारत का 800मीटर दौड़ में छठा गोल्ड मेडल है।