एशिया भर का पहला ऐसा पोस्ट ऑफिस जो साल में मात्र 6 माह खुलता है !
सात-ताल स्थित यह पोस्ट ऑफिस ब्रिटिश शासनकाल की आज भी याद दिलाता है. अभी हाल ही समय के दो बर्ष पूर्व तक यह पोस्ट ऑफिस साल में मात्र 6 माह गर्मियों में खुलता था जबकि यह सर्दियों व बरसात के महीनो में बंद कर दिया जाता था.यह परम्परा ब्रिटिश काल से चली आ रही थी जिसे अभी दो एक साल पूर्व ही ख़तम कर दिया गया जिससे इसका वह वजूद भी समाप्त हो गया जो एशिया में इकलौता ऐसा पोस्ट ऑफिस कहलाने का था. मुझे लगता है कि ब्रिटिशकाल में भी यह क्षेत्र ऐसे ही घनघोर अच्छादित वन क्षेत्र रहा होगा. सड़क सुविधा न होने व बरसाती मौसम में जोंक व सर्दियों में घनघोर कोहरा व कडाके की सर्दी पड़ने के फलस्वरूप यहाँ आमजन का रहना दूबर रहा होगा क्योंकि यह क्षेत्र योगा व शान्तिध्यान के लिए जितना प्रसिद्ध है उतना ही स्वास्थ्यलाभ के लिए भी. आज भी दिल की बीमारी से जूझते हजारों- हजार लोग हर बर्ष यहाँ स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं. घनघोर जंगलों से घिरे सात-ताल का यह क्षेत्र जहाँ प्रकृति का सुरम्य तोहफा है वहीं 6 माह पोस्ट ऑफिस बंद रखने का मुख्य कारण मुझे इसके अलावा और कोई नहीं लगता क्योंकि तब न सडकें हुआ करती थी और ना ही इतनी आबादी ही थी. ऊपर से लगातार बरसात घनघोर कोहरा और कडाके की ठण्ड. बहरहाल एशिया का यह 6 माह बंद रहने वाला पोस्ट ऑफिस अब नियमित तौर पर चल रहा है. लेकिन जिस लोकेशन में यह अवस्थित है वह बेहद शानदार स्थान है.
मनोज इस्तवाल की कलम से