एसआईटी फेल, सीबीआई होगी पास !
लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (एलबीएस) के हाई प्रोफाइल रूबी चौधरी प्रकरण की जांच से पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं और शासन से सीबीआई जांच कराने की संस्तुति की गई है। उत्तराखंड के डीजीपी ने माना है कि इस प्रकरण में अकादमी के अंदर कुछ गुनहगार बैठे हैं जिनसे पूछताछ संभव नहीं हो पा रहा है।हालांकि जब से इस मामले में एलबीएस के उपनिदेशक सौरभ जैन का नाम प्रकाश में आया उस दिन से ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग हो रही थी। रूबी के परिजनों व उसके वकील राजीव रतूड़ी ने भी एसआईटी की जांच पर सवाल खड़े किये थे। उनका आरोप था कि एसआईटी की टीम दबाव में जांच कर रही है। इसलिए इस प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर एसआईटी ने इस मामले में सिर्फ रूबी को गिरफ्तार कर अपनी जांच को आगे बढ़ाने का काम किया तथा एलबीएस के किसी भी अधिकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया गया। इसी बीच प्रकरण की जांच कर रही शाहजहां अंसारी की तबीयत अचानक खराब हो गयी। जिसके वजह से इस जांच के लिए ममता बोहरा को एसआईटी की मुखिया बनाया गया। ममता बोहरा पिछले सप्ताह से इस प्रकरण की जांच कर रही थी। बुधवार को इस मामले की समीक्षा करने के बाद डीजीपी ने पाया कि एसआईटी उन बिंदुओं पर बारीकी से जांच नहीं कर पाई जो कि उसे करनी चाहिए थी। आखिरकार उन्होंने शासन को पत्र लिखा है कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करायी जाये ताकि गुनहगार को उसकी सजा मिल सके। अब देखना है कि राज्य सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केन्द्र को पत्र भेजती है या नहीं।





















