ऐश्वर्या और रावी बनी मिस बॉलीवुड, जानिए खबर
देहरादून। सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर से मिस उत्तराखंड के सब-टाईटल मिस बॉलीवुड का बुधवार को हरिद्वार स्थित दून फिल्म स्कूल में आयोजन किया गया। इस मौके पर ऐश्वर्या और रावी मिस बॉलीवुड बनी। इस मौके पर प्रतिभागियों ने अलग-अलग अंदाज में एक्टिंग की। कोई बॉलीवुड की सेलिब्रिटी बना तो किसी ने अपने ही अंदाज में कुछ नया किया। जजेस ने प्रतिभागियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को आंका। इस दौरान प्रतिभागियों ने भी जजेस के दिए टास्क को बखूबी निभाया। इस मौके पर बतौर जज एक्टर बलराज नेगी, मिस उत्तराखंड 2018 संस्कृति भट्ट, डायरेक्टर सुमित अदलखा, मिस बॉलीवुड विशाखा बियाल, फिल्म डायरेक्टर देवदत्त उपस्थित रहे। वहीं आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों से स्क्रिप्ट के हिसाब से भी एक्ट करवाया गया। इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक, कोमल शर्मा और करिश्मा नेगी ने विशेष सहयोग किया।इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।