ऑक्सिजन की नली के साथ 300 किलोमीटर दूर वोट डालने पहुंची महिला
59 साल की रेणुका मिश्रा को पोलिंग बूथ पर ऑक्सिजन ट्यूब की मदद से सांस लेते देखकर लोगों का लगा इन्हें तो अस्पताल के बेड पर होना चाहिए। लेकिन उन्हें शायद यह पता नहीं था कि रेणुका सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ही कोलकाता से दुमका का 300 किलोमीटर का सफर छह घंटों में पूरा करके वहां पहुंची थीं। रेणुका दुमका के खजुरिया में एक गवर्नमेंट मिडल स्कूल में प्रिंसिपल हैं। फिलहाल वह मेडिकल लीव पर हैं और कोलकाता में अपना इलाज करा रही हैं। वह जनवरी से ब्रोंकाइटिस से पीड़ित हैं, उनके दोनों फेफड़े जवाब दे चुके हैं। इसलिए सांस लेने के लिए वह पूरी तरह से ऑक्सिजन के सिलिंडरों पर निर्भर हैं। जनवरी 2020 में वह रिटायर होने वाली हैं। उनकी खराब सेहत की वजह से सभी ने रेणुका से वोट डालने के लिए इतना लंबा सफर न करने को कहा, लेकिन रेणुका ने उनकी एक न मानी और लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में अपना वोट डालकर रहीं। वह दुमका क्लब पोलिंग बूथ पर समय से पहले ही पहुंच गईं। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें ऐम्बुलेंस दी गई थी।