ऑडिशन में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
देहरादून । ‘सुपर डांसर’ की बेहतरीन सफलता के बाद, सोनी एंटरटेनमेन्ट एक और रोमांचक सिंंिगग शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ लेकर आया है। यह शो इस इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने की चाहत रखने वाले, 15 साल से कम उम्र के प्रतिभागियों को मौका दे रहा है। देहरादून में हिस्सा लेने वाले कुल प्रतिभागियों की संख्या 146 रही। ‘सुपरस्टार सिंगर’ ने छोटे परदे पर कुछ बड़ा कर दिखाने का सपना रखने वाली युवा सिंगर्स की नयी पीढ़ी के लिये मौके का द्वार खोला है। इस शो ने अपने पहले सीजन के लिये कई शहरों में ऑडिशन की शुरुआत जयपुर से की है। देहरादून शहर ने भी पूरे दिल से भाग लिया और ऑडिशंस में भारी संख्या में आकांक्षी सिंगर्स का जबर्दस्त जोश देखने को मिला। इन सिंगर्स ने अपना बेहतरीन हुनर दिखाया और अपने म्यूजिकल टैलेंट को प्रदर्शित किया। ‘सुपरस्टार सिंगर’ के जज पैनल में, हिमेश रेशमिया, अलका याज्ञनिक और जावेद अली की नयी और बेहतरीन तिकड़ी देखने को मिलेगी। यह पहली बार है कि ये सिंगर्स एक साथ जजेस के रूप में नजर आयेंगे। एक बार सेलेक्ट होने के बाद, ये जजेस इन प्रतियोगियों को गाइड करेंगे, उन्हें निखारेंगे और उन्हें मेंटर करेंगे। साथ ही इन युवा सिंगर्स को इस प्रतिष्ठित खिताब को पाने के लिये तैयार भी करेंगे। अगला ऑडिशन 01 अप्रैल 2019 का लखनउ में आयोजित किया जायेगा।