ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर बैन खत्म
हैदराबाद | ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाया गया एक साल का बैन खत्म हो रहा है। यह बैन बॉल टैंपरिंग विवाद में उनकी भूमिका को लेकर पिछले साल 28 मार्च को लगाया गया था। हालांकि बैन से मुक्त होने का जश्न यह दोनों खिलाड़ी एकसाथ मिलकर नहीं मना सकेंगे क्योंकि दोनों खिलाड़ी आईपीएल मैच में आमने-सामने होंगे। वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबकि स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना है। इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की टीमें मौजूदा आईपीएल सीजन में अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं। स्मिथ का प्रदर्शन हालांकि फीका रहा था और वह पंजाब के खिलाफ 16 बॉल खेल 20 ही रन बना सके थे। दोनों ही खिलाड़ी इस साल इंग्लैड में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में खेलने को बेताब हैं। इसके लिए उन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना होगा ताकि वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें।