ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का जीती खिताब
खेल कोना | ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है | टिम साउदी के ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी | ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों का टारगेट 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया | ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मिशेल मार्श रहे, जिन्होंने 50 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली | डेविड वॉर्नर ने फाइनल मुकाबले में 53 रनों की अहम पारी खेली | ग्लेन मैक्सवेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे | विदित हो कि ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है |