ओनिडा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड की हों सीबीआई जांच: हरीश
देहरादून। निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ओनिडा फैक्ट्री में वर्ष 2012 में हुए अग्निकांड की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ एसआइटी की जांच शुरू होने के बावजूद इसे सीबीसीआइडी को सौंपा जाना कई आशंकाएं पैदा करता है। हरीश रावत ने कहा कि वर्ष 2012 में उनके तत्कालीन संसदीय क्षेत्र हरिद्वार में यह अग्निकांड हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी। जब जांच अंतिम चरणों में थी तब अचानक ही राजनीतिक दबाव में डीआइजी गढ़वाल को अवकाश पर भेज दिया गया और उनकी जगह आए अधिकारी ने यह जांच टिहरी के एक इंस्पेक्टर को व्यक्तिगत नाम से सौंपी। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ काफी हल्की धाराएं लगाई गईं। पीडि़तों के परिजनों के अनुरोध पर पुलिस महानिदेशक ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एसआइटी गठित की थी। इसकी प्रति मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें भी भेजी गई थी, हालांकि वे व्यस्तता के कारण इसका पूरा संज्ञान नहीं ले पाये। गत दिवस उन्हें पीडि़तों के परिजन मिले और बताया कि यह जांच सीबीसीआइडी को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है।