कंगना और दिलजीत के बीच मे आये यह यह लोग, जानिए खबर
जालंधर। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत और अभिनेता व गायक दिलजीत सिंह दोसांझ के बीच ठन गई है। दोनों के बीच चल रहे ट्विटर वार में पंजाबी गायक व कलाकार दोसांझ के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए हैं।गायकों व कलाकारों ने कंगना की सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई।टिवटर वार उस समय शुरू हुआ जब कंगना ने शहीद बाग की बुजुर्ग महिला बिलकिस बानो की तुलना पंजाब की बुजुर्ग महिंदर कौर से करते हुए उसका फोटो शेयर कर लिखा की ये महिलाएं 100-100 रूपये में मिल जाती हैं।इसके बाद पंजाबी गायकों व् कलाकारों ने जमकर कंगना के खिलाफ भड़ास निकाली।गायक मीका सिंह ने खुलकर दिलजीत दोसांझ का साथ दिया।दोनों के बीच जंग टिवटर से कलकर इंस्टाग्राम पर आ गई। गायक राजवीर जवांडा,बिग बॉस की माहिर शर्मा ,पंजाबी यक गैरी संधू,पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी समेत कई गायकों ने दिलजीत सिंह दोसांझ का खुलकर साथ दिया। वही किसान के समर्थन में कई प्रसिद्ध लोग अपने केंद्र सरकार द्वारा मिले सम्मान को वापस कर रहे है |